हाँ!
हाँ, मैं यहीं रुक जाऊँगी, तेरे पास हमेशा के लिए!
हाँ, मैं नहीं छोड़ूँगी तुझे प्यार से डाँटना।
हाँ, मैं ता-उम्र सिर्फ़ तेरे ही ख़्वाब की ग़ुलाम रहूँगी।
हाँ, जब भी इश्क़ की दास्तान सुनूँगी, सबसे हसीन हमारा इश्क़ है, ये चिल्ला-चिल्लाकर सबको बताऊँगी।
हाँ, मैं तेरे ख़्वाबों में आकर तेरे सारे दर्द मिटाने की जद्दोजहद करती रहूँगी।
हाँ, मैं तेरे नाम को हमेशा अपने होठों पर सजाए रखूँगी।
हाँ, मैं तेरी एक छुअन से अपने सारे दुख भूल जाया करूँगी।
हाँ, मैं तेरी आँखों में डूबकर वो सारे सपने पूरे करूँगी, जो मैंने तेरे साथ देखे हैं।
हाँ, मैं तेरे लिए अपने सारे हसीन, खूबसूरत पलों को क़ुर्बान कर दूँगी।

तू बस “हाँ” तो कर…
ज्यादा कुछ नहीं, बस…
हाँ, मैं ता-उम्र सिर्फ़ तुझसे मोहब्बत करती रहूँगी।
हाँ, ये इकरार है मेरा, हाँ, ये इकरार है मेरा।

~ मजनूँ कह लो या आशिक़

Leave a comment